संदेश

दिल के टुकड़े मजबूर करते है कलम चलाने को वरना

मै रौशनी की तलाश मे कुछ.....

बस चन्द करोड़ों सालों में सूरज की आग बुझेगी जब

जब भी इस शहर में कमरे से मैं बाहर निकला मेरे स्वागत को हर इक जेब से ख़ंजर निकला l

अभी मोहब्बत नई-नई है!

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा

बहुत पानी बरसता है तो मिट्टी बैठ जाती है ,

जो ऋतुओं की तक़दीर बदलते हैं वे कुछ-कुछ मिलते हैं वीरानों से

कभी यूँ मिलें कोई मसलेहत, कोई ख़ौफ़ दिल में ज़रा न हो,

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे तू बहुत देर से मिला है मुझे,

मैं दुखी जब-जब हुआ संवेदना तुमने दिखाई,

कारवाँ गुज़र गया गुबार देखते रहे।